scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood Drugs Case: 26 सेकेंड के वीडियो पर घिरे करण जौहर! क्या होगी जांच?

Bollywood Drugs Case: 26 सेकेंड के वीडियो पर घिरे करण जौहर! क्या होगी जांच?

बॉलीवुड ड्रग्स एंगल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का एक्शन जारी है. 26 सेकेंड के वीडियो ने फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की मुश्किलें बढ़ा दी है. एनसीबी ने पार्टी वाले वीडियो को सही माना है. अब सवाल है कि आगे क्या? करण जौहर पार्टी में ड्रग्स के आरोपों को खारिज किया है लेकिन, एनसीबी से अब तक क्लीन चिट नहीं मिली है. करण जौहर के पूर्व कर्मचारी ने क्षितिज के वकील के सनसनीखेज बयान से एनसीबी भी घिर गई. बड़े वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि क्षितिज को करण जौहर का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया गया. एनसीबी ने मानशिंदे के आरोप को गलत बता दिया लेकिन अब जांच एजेंसी भी सवालों के घेरे में जरूर आ गई. देखिए खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement