आज अमित शाह कूच बिहार में चौथी परिवर्तन रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. इस बीच भगवान राम को लेकर बंगाल में सियासत जोर पकड़ रही है. राम नाम लिखे मास्क बांटने पर बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार कर रहे बंगाल में सियासी पार्टियां जबरदस्त जोर आजमाइश कर रही हैं. हुगली में जय श्री राम लिखा मास्क वितरित करने पर हुगली के श्रीरामपुर में दर्जनों भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Police arrested RSS and BJP workers for distributing masks with the words 'Jai Shree Ram'. The incident took place on Wednesday night at Sheoraphuli in Hooghly. Police at Sheoraphuli outpost have arrested 19 people in the incident. Watch the video for more information.