scorecardresearch
 
Advertisement

...जब BJP ने निकाली थी मंडल-कमंडल की राजनीति वाली 'रथयात्रा'

...जब BJP ने निकाली थी मंडल-कमंडल की राजनीति वाली 'रथयात्रा'

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को निशाने पर लिया है. बीजेपी ने इस यात्रा को बहुत गंभीरता से भले नहीं लिया हो लेकिन बीजेपी को सियासी यात्राओं की अहमियत मालूम है. 1990 में जब वीपी सिंह ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू की, तो ओबीसी को अपने पाले में रखने के लिए कमंडल की राजनीति करते हुए बीजेपी ने रथयात्रा निकाली थी.

Advertisement
Advertisement