बीजेपी सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला का आज अंतिम दिन है. इस कार्यशाला में एनडीए दलों के सांसद भी शामिल होंगे. समापन सत्र को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे, पीएम ने कल भी संबोधित किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने और उसका प्रचार करने पर ज़ोर दिया. उन्होंने सांसदों से संसदीय समितियों की बैठकों में सक्रिय भागीदारी और मंत्रियों से संवाद करने को कहा.