अब से डेढ़ घंटे बाद यूपी में पहले दौर के लिए प्रचार थम जाएगा. आज का दिन बीजेपी के लिए बेहद खास रहा. उसने संकल्प पत्र के जरिए वादों का पिटारा खोल दिया. हर वर्ग को कुछ न कुछ देने का वादा है. केंद्रीय गृह मंत्री खास तौर पर इसके लिए लखनऊ पहुंचे थे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और दोनों उप मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया. फिर से वादा किया कि अब ये सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को गन्ने का भुगतान 14 दिनों में हो जाए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Bharatiya Janata Party (BJP) released its election manifesto for the 2022 Uttar Pradesh polls on Tuesday, hours before the campaign for the first of the seven-phase voting ended. Here's what BJP promised.