दिल्ली विधानसभा के बाहर भाजपा के विधायकों ने आवारा कुत्तों के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनसे माफी मांगने की मांग की है. भाजपा ने केजरीवाल पर भ्रामक और तथ्यहीन बयान देने का आरोप लगाते हुए इसे अफवाह फैलाने वाला बताया है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को आवारा कुत्तों की निगरानी कराने के आदेश का विरोध करने वाले एक शिक्षक के निलंबन को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की है.