राहुल गांधी ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. उनके पीछे कल की तरह समर्थकों की भारी भीड़ है. ईडी दफ्तर आने से पहले राहुल कांग्रेस मुख्यालय गए थे. राहुल के साथ कार में प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर आई हैं. इस बीच पुलिस का एक्शन भी शुरू हो गया है. रणदीप सुरजेवाला समेत कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दो दिन से कांग्रेस सड़कों पर नजर आ रही है. इस पूरे मामले पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. देखें
BJP spokesperson Sambit Patra targeted the Congress fiercely by holding a press conference. Sambit Patra attack against Congress party over protests happening due to ED summon to Rahul Gandhi. Watch what he said.