सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है. जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बिपिन रावत और अन्य 13 लोगों को पूरा देश नम आंखों से विदाई दे रहा है. आजतक से बातचीत करते हुए कर्नल (रि) वीपी सिंह ने एक कविता के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी.