बिहार की राजनीति में चुनाव से पहले तेजी से बदलाव आ रहे हैं. जन सुराज पार्टी की ओर से भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है. प्रशांत किशोर, जो पहले आरजेडी पर हमलावर थे, अब सीधे जेडीयू और बीजेपी नेताओं को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी पर 200 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है.