बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. सरकार बनने के करीब दो महीने बाद कुछ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. भाजपा कोटे से शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाया गया है. शाहनवाज हुसैन भाजपा के विश्वसनीय चेहरा रहे हैं. वाजपेयी सरकार में वह सबसे कम उम्र वाले कैबिनेट मंत्री बने थे. वहीं, JDU कोटे से भी कई नेताओं ने शपथ ली है. कैबिनेट में महिला चेहरा लेसी सिंह को भी शामिल किया गया है. पिछली सरकार में वह समाज कल्याण मंत्री थीं. देखें ये वीडियो.