लद्दाख में शनिवार शाम सेना का एक वाहन खाई में गिर गया, इस हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई. जबकि एक घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा दक्षिणी लद्दाख के न्योमा में क्यारी के पास हुआ. PM मोदी समेत कई नेताओं ने हादसे पर दुख जताया. भारतीय सेना के जवान गैरीसन से लेह के पास क्यारी की तरफ जा रहे थे. हादसे के बाद की पहली तस्वीर सामने आई है.
An army vehicle fell into a ditch in Ladakh on Saturday evening, in which 9 soldiers died. While one is injured, who is undergoing treatment in the hospital.