बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सड़कों पर पानी भर गया है और कई घरों में भी पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कर्नाटक सरकार ने प्रशासन को प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. फायरफोर्स की रेस्क्यू टीमें बोट, जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं.