तीसरी बार बंगाल की सत्ता संभालने के 2 हफ्तों के भीतर ही ममता बनर्जी की मोदी सरकार के साथ CBI पर तकरार शुरू हो गई है. जिस तरह कल सुबह-सुबह ममता के 2 मंत्रियों फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी साथ ही MLA मदन मित्रा और पार्टी नेता सोवन चटर्जी की नारदा स्टिंग केस में गिरफ्तारी सनसनीखेज थी, वैसा ही हंगामेदार था - मुख्यमंत्री ममता का कोलकाता के CBI दफ्तर में 6 घंटों तक अघोषित धरना. इस पूरी राजनीतिक तनातनी के बीच केंद्रीय बलों के साथ TMC के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की झड़प राजनीतिक तापमान को और बढ़ाने वाली रही. केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ TMC कार्यकर्ताओं की झड़प को लेकर राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी सक्रिय हो गए. इस गिरफ्तारी में बंगाल की राजनीति में आने वाले और तूफानों की आहट है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Central Bureau of Investigation (CBI) has arrested three Trinamool Congress (TMC) legislators, including ministers Firhad Hakim and Subrata Mukherjee, and a former Kolkata mayor in a four-year-old corruption case on Monday, in a dramatic development that sent ripples across political circles in the state. Watch the video for more information.