भवानीपुर से ममता बनर्जी जीत गई हैं. ममता बनर्जी ने बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. ममता बनर्जी को मिले 84 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि प्रियंका टिबरेवाल को 26 हजार से ज्यादा वोट मिले. ममता बनर्जी की जीत पर प्रियंका टिबरेवाल ने उन्हें बधाई दी. साथ ही प्रियंका को मैन ऑफ़ द मैच भी बताया. जीत के बाद ममता बनर्जी ने भवानीपुर की जनता का धन्यवाद दिया. ममता के लिए उपचुनाव बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण था. ममता बनर्जी के लिए ये अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने की लड़ाई थी और साथ ही ये सन्देश देने की भी कोशिश थी कि टीएमसी अब राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर उभर रही है. देखें ये रिपोर्ट.
Mamata Banerjee defeated Priyanka Tibrewal of BJP by more than 58 thousand votes and won the Bhawanipur by-elections. Priyanka Tibrewal congratulated Mamata Banerjee on her victory but declared herself the man of the match. For Mamata, it was a fight to save her chief minister's post. For her, these elections were important for several other reasons. Watch this report.