बहस बाजीगर कार्यक्रम में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर बहस हुई. सवाल था कि क्या आतंकवाद और खेल साथ-साथ चल सकते हैं? इस बहस में बीसीसीआई की भूमिका, सरकार के फैसले और दर्शकों की राय भी शामिल थी. देखें पक्ष-विपक्ष के तर्क और जजेस का नजरिया.