scorecardresearch
 
Advertisement

Inflation News: महंगाई से हुए इतने परेशान, बैलगाड़ी पर निकली बारात, देखें क्या बोला दूल्हा

Inflation News: महंगाई से हुए इतने परेशान, बैलगाड़ी पर निकली बारात, देखें क्या बोला दूल्हा

Inflation News: उत्तर प्रदेश के बांदा में अंकित की बारात अपनी दुल्हन गौरी को लेने के लिए निकली तो बैंड बाजा तो था लेकिन बाराती गाड़ियों में नहीं बल्कि बैलगाड़ी पर दिखे. बाराती तो बाराती, दूल्हेराजा अंकित भी बैलगाड़ी पर ही बारात ले जाते दिखे. वजह क्या है? इस बारे में जब दूल्हे से पुछा गया तो उसने बताया कि प्रदूषण बढ़ रहा है, पेट्रोल डीजल भी महंगा है, चार किमी दूर में ही गांव है, पड़ोस में जाना था तो उसी से गए. इस वीडियो में देखें इस अनोखी बारात की अनोखी तसवीरें.

Residents of Uttar Pradesh enjoyed the spectacular sight when the procession passed through the main streets on Bullock carts. Watch this video to know the reason.

Advertisement
Advertisement