scorecardresearch
 
Advertisement

'नारी का सम्मान करते हैं', दूसरे धर्म की महिलाओं पर भद्दा बयान देने वाला बजरंग मुनि

'नारी का सम्मान करते हैं', दूसरे धर्म की महिलाओं पर भद्दा बयान देने वाला बजरंग मुनि

मुस्लिम बहू-बेटियों से रेप की धमकी देने वाला महंत गिरफ्तार हो गया है. बजरंग मुनि को लखनऊ पुलिस ने सीतापुर से गिरफ्तार किया लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि बजरंग मुनि जैसे धर्म के ठेकेदारों को गिरफ्तार करने में यूपी पुलिस को 11 दिन लग गए. बता दें कि बजरंग मुनि ने इतनी घटिया बातें कही जिससे सुनकर कोई भी शर्मसार हो जाए. इसकी जुबां पर महिलाओं के लिए ना कोई इज्जत है और ना ही किसी दूसरे धर्म के लिए सम्मान है. जहरीली जुबान के इस सौदागर ने एक धर्म विशेष की महिलाओं को रेप की धमकी तक दे डाली थी.

A religious leader, Mahant Bajrang Muni, who had allegedly threatened to kidnap and rape women of a particular community has been arrested by the Uttar Pradesh police. He was nabbed from UP’s Sitapur 11 days after he addressed a religious procession and made threats.

Advertisement
Advertisement