वैसे तो चमत्कारी पर्ची वाले बाबा के दरबार में तमाम पार्टियों के नेता हाजरी लगाने आते हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हो, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री हो, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हों और कांग्रेस नेता कमलनाथ, ये तस्वीरें बागेश्वर धाम वाले बाबा के सियासी रसूख की गवाही देने को काफी है. लेकिन बाबा ने अब कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है?
Leaders of all parties came to mark their presence in the court of Bageshwar Baba. From CM of Madhya Pradesh Shivraj Singh to Congress leader Kamal Nath many leaders came to seek his blessings. But Baba has now joined Congress?