आरोपी बाबा चैतन्यानंद के मोबाइल से सनसनीखेज व्हाट्सएप चैट सामने आए हैं. इन चैट्स में बाबा के सेक्स रैकेट चलाने का खुलासा हुआ है. चैतन्यानंद दुबई के एक शेख को पार्टनर दिलाने के लिए लड़कियों से अश्लील बातें करता था. चैट्स में वह लड़कियों से उनकी जूनियर या क्लासमेट को भेजने की बात करता दिख रहा है.