अयोध्या में 5 जून को गंगा दशहरा के अवसर पर श्रीराम दरबार सहित सात मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा; तीन दिवसीय अनुष्ठान 3 जून से प्रारम्भ होंगे. राम मंदिर के शिखर स्वर्ण कलशों से सुशोभित हैं, और एक आयोजक के अनुसार, 'हमने माननीय मुख्यमंत्री को निवेदन किया है की वो 5 जून को पधारे.