scorecardresearch
 
Advertisement

मोहर्रम पर हल्ला...! श्रीनगर में निकला ताजिया, काबुल में लाठीचार्ज!

मोहर्रम पर हल्ला...! श्रीनगर में निकला ताजिया, काबुल में लाठीचार्ज!

कश्मीर में बदलाव की एक और खबर आज आई. जो हॉलीवुड मूवी ओपेनहाइमर से जुड़ी है. इस फिल्म को देखने के लिए कश्मीर में भीड़ उमड़ पड़ी है. 33 साल बाद घाटी के सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल का बोर्ड टंगा है. इससे पहले आतंकवादियों और अलगाववादियों की धमकी के चलते सिनेमा हॉल बंद रहते थे लेकिन ये सबकुछ भारत पर उंगली उठाने वालों को नहीं दिखता जबकि हमारे पड़ोसी देशों में शिया लोगों को ताजिया निकालने तक की इजाजत नहीं है.

Advertisement
Advertisement