अतीक ने जिंदा रहते हुए किस कदर लोगों को आतंकित रखा, वो सब अब सामने आ रहा है, अतीक अहमद जेल से भी अपने अपराध को अंजाम दे रहा था, वो जेल से व्यापारियों और बिल्डर्स को धमकाता था, उनसे रंगदारी मांगता था, इतना ही नहीं अतीक धमकी में ये भी कहता था कि उनके बेटे बाहर ही हैं. देखें रिपोर्ट.