भारत में असम राइफल को उत्तर पूर्व का प्रहरी कहा जाता है. असम राइफल न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही है, बल्कि उत्तर पूर्व के दूरदराज इलाकों के बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रही है. इन कार्यक्रमों के तहत बच्चों को नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है. कई बच्चों का इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन हुआ है.