scorecardresearch
 
Advertisement

सीमा विवाद पर तनाव: Assam पर सप्लाई में बाधा डालने का आरोप, मुश्किल में Mizoram के लोग!

सीमा विवाद पर तनाव: Assam पर सप्लाई में बाधा डालने का आरोप, मुश्किल में Mizoram के लोग!

26 जुलाई की हिंसा को लेकर असम-मिजोरम में अब भी तनाव बरकरार है. सुलह की कोशिशें भी चल रही हैं लेकिन हालात सुधरते नहीं दिख रहे. असम-मिजोरम सीमा पर जिस कछार इलाके में हिंसा हुई, उसी इलाके के गार्जियन मंत्री अशोक सिंघल का बयान बता रहा है कि दोनों राज्यों में हिंसा के बाद रिश्ते सुधारने की पहल कैसे की जा रही है. पहले असम ने वीडियो जारी कर मिजोरम पुलिस को इस हिंसा का जिम्मेदार ठहराया. अब मिजोरम ने भी हिंसा से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है और असम को गुनहगार बताया है. वहां की राज्य सरकार ने एक वीडियो जारी किया है और फिर से आरोप दोहराए हैं कि 26 जुलाई को पहली गोली असम की ओर से चली. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement