दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन लोगों को मदद करने की बात कही जिनके घरवाले किसान आंदोलन के दौरान लापता चल रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि हम उन लोगों की जानकारी अभी कुछ देर में जारी करेंगे जिन्हें किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार गिया गया है. जिनके घरवाले मिसिंग हैं वो ये लिस्ट देख कर पता कर सकते हैं कि कहीं उनके घरवाले गिरफ्तार तो नहीं हुए और अगर हुए हैं तो कौन सी जेल में हैं. देखें और क्या बोले अरविंद केजरीवाल.
Delhi Chief Minister, Arvind Kejriwal on Wednesday addressed a press conference. During this press conference, Arvind Kejriwal said that he will provide help to those whose family members went missing during farmers protest. Watch what he said.