केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से चंडीगढ़ के सभी सरकारी कर्मचारी केंद्रीय सेवा नियम के दायरे में लाए जाएंगे. कुल मिलाकर ये है कि चंडीगढ़ के कर्मचारियों को भी वही सब सुविधा मिलेगी, जो केंद्र के कर्मचारियों को मिलती है. अमित शाह के इस ऐलान के बाद सियासत भी तेज हो गई है. पंजाब के नए-नए मुख्यमंत्री बने भगवंत मान ने इसका विरोध किया है. देखें इस पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल.
The employees in the Chandigarh administration will now be treated as the central government staffers, Amit Shah announced on Sunday. Watch what Arvind Kejriwal said.