शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय का Arpita Mukherjee पर शिकंजा कसता जा रहा है. जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, वैसे-वैसे ईडी को अर्पिता के कई राज की जानकारी मिल रही है. 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का पर्दाफाश हो चुका है. दरअसल, अर्पिता मुखर्जी के घर से पहले ED ने नोटों का जखीरा बरामद किया. फिर जांच आगे बढ़ी तो एजेंसी को अर्पिता के चार फ्लैटों की जानकारी मिली, और फिर ईडी को अर्पिता की लग्जरी कारों का पता चला है. हालांकि जांच एजेंसी उन कारों तक पहुंचती, उससे पहले ही वो कारें गायब हो गईं. अर्पिता की यह चारों कारें उनके डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स से गायब बताई जा रही हैं, ये चार कारें Mercedes Benz, Audi A4, Honda CRV और Honda City है. इनमें से 2 कारें- एक होंडा सिटी और दूसरी ऑडी अर्पिता मुखर्जी के नाम पर हैं. जांच एजेंसी इन कारों की तलाश में CCTV फुटेज को खंगाल रही है.