scorecardresearch
 
Advertisement

Arjun MK-1A हंटर क‍िलर, जान‍िए वे खूब‍ियां जिससे दुश्मन भी खौफजदा

Arjun MK-1A हंटर क‍िलर, जान‍िए वे खूब‍ियां जिससे दुश्मन भी खौफजदा

रक्षा मंत्रालय बॉर्डर पर दुश्मनों को हिलाने वाले 118 अर्जुन टैंक्स के निर्माण का ऑर्डर दे चुका है. 7523 करोड़ रुपये का ये ऑर्डर चेन्नई की हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री को मिला है. इस अर्जुन MK-1A टैंक की शक्ति और क्षमताओं पर हमने बाकायदा एक टैंक रिपोर्ट तैयार की है. इस सुपर एक्सक्लूज़िव रिपोर्ट में आपको भारत की आत्मनिर्भरता दिखाई देगी और अर्जुन टैंक के गोलों से दुश्मन के ठंडे होने का एहसास भी होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल की शुरुआत में 14 फरवरी को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को पहला टैंक सौंपा था और अब सेना को 118 अर्जुन टैंक्स मिलने वाले हैं, देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement