फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने शिमला में आजतक से खास बातचीत की. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हिमाचल और कश्मीर दोनों भारत का हिस्सा हैं और मैं दोनों तरफ से हूं. मेरी जड़ें कश्मीरी से हैं. उन्होंने कहा मुझे ग्रेजुएशन में 38 अंक मिले लेकिन फिर भी मैंने इतना कुछ हासिल किया है. लाल सिंह चड्ढा और दोबारा के बहिष्कार पर खेर ने कहा कि यदि किसी को लगता है कि उन्हें एक ट्रेंड शुरू करना चाहिए तो वे भी स्वतंत्र हैं. अगर आपने अतीत में कुछ कहा है तो उसका भूत आपको सताएगा.