scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से Fight करने वाली Antibodies कभी नहीं होतीं खत्म

Corona से Fight करने वाली Antibodies कभी नहीं होतीं खत्म

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब कोरोना की चपेट में आए थे तो उन्हें एंटीबॉडी कॉकटेल द‍िया गया था. इस एंटीबॉडी कॉकटेल के इस्तेमाल की अमेरिका में भी इजाजत है. वहीं, भारत सरकार ने भी इसके आपातकालीन इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है. Washington University School of Medicine की एक Study में पता चला है कि Corona का पहला लक्षण आने के 11 महीने बाद भी Human Body में Antibodies बन रही हैं. ये Antibody cells जीवनभर के लिए लोगों की कोरोना से रक्षा करने में मदद करेंगी.

Advertisement
Advertisement