अनंतनाग के पास आईटीबीपी के जवानों से भरी बस खाई में गिर गई, इस दर्दनाक हादसे में सात जवान शहीद हो गए जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल हैं. आईटीबीपी के जवान अमरनाथ यात्रा के बेस कैंप चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर आ रही थी, पहलगाम से 6 किलोमीटर पहले ही बस में कुछ तकनीकी दिक्कत आई, कहा तो ये जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हुआ,और बस अनियंत्रित होकर इस खाई में समा गई. इन जवानों को हेलिकॉप्टर की मदद से श्रीनगर के अस्पताल ले जाया गया है. देखें ये वीडियो.
Seven troopers of the Indo-Tibetan Border Police (ITBP) were killed and over 30 others were injured after a bus carrying them fell into a river in the Pahalgam area of Jammu and Kashmir. Watch this video to know more.