मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मरचेंट से हो रही है. देश दुनिया के सितारों का मेला लगा है. कारोबार से लेकर सियासत औऱ ग्लैमर वर्ल्ड का हर बड़ा शख्स इस शादी में मौजूद है. तीन दिनों तक चलने वाली इस शादी के सभी फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहे हैं. कम-से-कम 100 जेट विमानों से मेहमान आ रहे है