अलकायदा टेरर मॉड्यूल की मास्टरमाइंड शमा परवीन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. वह झारखंड की रहने वाली है और असीम उमर से प्रभावित थी. शमा परवीन के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. गुजरात एटीएस ने 23 जुलाई को इससे पहले चार और लोगों को गिरफ्तार किया था. इस नेटवर्क का उद्देश्य हमारे देश में धार्मिक आधार पर हिंसा फैलाना था.