scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers, कृषि सुधार, Railway और Covid संकट पर क्या बोले Narendra Singh Tomar, देखें

Farmers, कृषि सुधार, Railway और Covid संकट पर क्या बोले Narendra Singh Tomar, देखें

केंद्र सरकार के नए कृषि सुधार अध्यादेशों के खिलाफ किसानों का धरना बीते 33 दिनों से जारी है. किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. इसी बीच बीच पीएम मोदी ने 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जब से कार्य संभाला तब से कृषि में सुधार हो रहा है. कृषिक का कार्यक्षेत्र बढ़े, किसान देश की जीडीपी में भागीदारी लें, इन सब की कोशिशें की जा रही हैं. किसानों पर जो कानूनी बंदिशों लगी हैं उनसे किसान मुक्त हो सकें, इसकी भी कोशिश सरकार कर रही है. देखें उनका किसानों पर भाषण, इस वीडियो में

Advertisement
Advertisement