सेना में भर्ती की केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देश के कई शहरों में विरोध हो रहा है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नौजवानों ने गुरुग्राम दिल्ली जयपुर हाइवे जाम कर दिया. बिहार के जहानाबाद में इस योजना का विरोध कर रहे छात्रों ने नेशनल हाईवे 83 और नेशनल हाईवे 110 को जाम कर दिया. वहीं जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर भी छात्रों ने प्रदर्शन किया और पटना गया पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. प्रदर्शनकारी छात्र रेलवे ट्रैक पर ही बैठ गए हैं. दूसरी तरफ बिहार के ही बक्सर में एक बार फिर छात्र रेलवे ट्रैक पर इकट्ठा हो गए. वहीं, बिहार के कैमूर में भीड़ ने ट्रेन में आग लगा दी. देखें वीडियो.