scorecardresearch
 
Advertisement

अब नूपुर शर्मा होगी गिरफ्तार? सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आगे क्या?

अब नूपुर शर्मा होगी गिरफ्तार? सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आगे क्या?

नुपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालत की अंतरात्मा संतुष्ट नहीं है. आप अन्य उपायों का लाभ उठाएं यानी हाईकोर्ट जाकर अब राहत के लिए अपील करें. सुप्रीम कोर्ट ने आज नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि ये याचिका आपके घमंड को दिखाती है. जो आप लोअर कोर्ट की जगह सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंच गईं. अदालत ने पूछा कि क्या देशभर के मजिस्ट्रेट कोर्ट आपके लिए छोटे हैं? लेकिन सवाल तो ये है कि अब जबकि दिल्ली पुलिस को भी आज खरी खरी सुननी पड़ गई. क्या दिल्ली पुलिस अब नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करेगी?

The Supreme Court has come down heavily on suspended BJP leader Nupur Sharma over her remarks against the Prophet that sparked a major controversy. The SC said that Nupur should apologise to the entire nation on television. After Supreme Court rebuke, will Delhi Police arrest Nupur Sharma?

Advertisement
Advertisement