scorecardresearch
 
Advertisement

'हमारा सब कुछ ले गए', तालिबान के जुल्म यादकर छूटे अफगान सांसद के आंसू

'हमारा सब कुछ ले गए', तालिबान के जुल्म यादकर छूटे अफगान सांसद के आंसू

अफगानिस्तान में जिन लोगों ने तालिबान को देखा है वो जानते हैं बंदूकों के साए में जिंदगी की एक एक सांस कितनी भारी होती है. इनके पास बताने को इतना कुछ है कि तालिबान के जुल्मों के दर्द की इंतेहा पार हो जाए. घर बार गंवाया, अपना मुल्क छोड़कर कहीं और पनाह ली लेकिन वो यादें आज भी तालिबान से डराती है. ऐसा ही हाल अफगान के एक सांसद का हैं. देखें कैसे तालिबान के जुल्म यादकर अफगान सांसद के आंसू निकल गए.

Afghanistan's parliamentarian Narender Singh Khalsa broke down in tears after reaching India. Narender Singh Khalsa said, "I feel like crying... Everything that was built in the last 20 years is now finished. It's zero now".

Advertisement
Advertisement