scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul से Delhi आ रहे थे 140 हिंदू-सिख, तालिबानियों ने रोका

Kabul से Delhi आ रहे थे 140 हिंदू-सिख, तालिबानियों ने रोका

काबुल पर तालिबान का शिकंजा कसता जा रहा है. काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी बढ़ती जा रही है. इस बीच 31 अगस्त की डेडलाइन नजदीक आ रही है. अफगानिस्तान को लेकर दुनिया की बढती चुनौतियों के बीच खबर आ रही है कि काबुल से 140 अफगानी सिखों और हिंदुओं को भारत आना था. लेकिन उन्हें तालिबानियों ने एयरपोर्ट तक जाने की इजाजत नहीं दी. सिखों के जत्थे को तालिबान के लड़ाकों ने करीब 15 घंटे तक गाड़ियों में बिठा कर रखा और फिर एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया. अफगानिस्तान से सिखों का जत्था गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती में हिस्सा लेने आ रहा था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

At least 140 Afghan Sikhs and Hindus and others have been stopped by the Taliban from going to the Kabul airport. The development has forced a delay in the departure of a special IAF aircraft, which has been waiting at the Kabul airport since Wednesday.

Advertisement
Advertisement