काबुल में भीषण संग्राम छिड़ गय़ा है. नई सरकार बनी नहीं और तालिबान के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है. काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर आज हजारों महिलाएं विरोध प्रदर्शन करने उतर गईं. ये महिलाएं अफगानिस्तान से बाहर जाओ पाकिस्तान और अफगानिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रही थीं. महिलाएं सवाल पूछ रही थीं कि पंजशीर के लोग मारे जा रहे हैं, कहां है मानवाधिकार, कहां है संयुक्त राष्ट्र. खबर है कि विरोध प्रदर्शन को तितर बितर करने के लिए तालिबान ने फायरिंग शुरू कर दी है. पाकिस्तान के खिलाफ काबुल में कल रात से ही प्रदर्शन हो रहे हैं. पंजशीर पर हमले में जिस तरह पाकिस्तान ने तालिबान का साथ दिया उससे आम लोग गुस्से में हैं. गुस्सा इस कदर कि लोगों के मन से तालिबान का खौफ मिट गया और वो सड़कों पर उतर आए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Hundreds of Afghans, mostly women, took to the streets of Kabul on Tuesday in an anti-Pakistan rally in which they chanted slogans against Islamabad and ISI. As the protests intensified, the Taliban opened fire on the rally. Watch the video for more information.