ENBA Awards 2023 का ऐलान हो गया है. इसमें भी इंडिया टुडे ग्रुप और आजतक का दबदबा कायम रहा. आजतक और सहयोगी इंडिया टुडे ने बेस्ट टॉक शो, बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम, बेस्ट इन डेप्थ सीरीज, बेस्ट न्यूज कवरेज समेत कई श्रेणियों में अवार्ड्स जीते. देखें इस उपलब्धि पर आजतक के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद क्या बोले.