'आजतक' का 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगीरी अवॉर्ड्स' समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत मनोरंजन जगत की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत कर रही हैं. शनिवार को आयोजित है इस कार्यक्रम के सेशन 'थर्ड वेव का खतरा' में आमंत्रित देश के मशहूर डॉक्टर्स में शामिल- डॉ. नरेश त्रेहन (चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मेदांता), डॉ. अशोक सेठ, अध्यक्ष, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट, डॉ. एसके सरीन (निदेशक, लीवर और पित्त विज्ञान संस्थान) और डॉ. नवीन डांग, (निदेशक, डॉ. डांग्स लैब प्रा. लिमिटेड) मौजूद रहे. सेशन के मॉडरेटर राहुल कंवल ने सभी से कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए थर्ड वेव की आशंका को लेकर सभी सवाल पूछे. बता दें कि पिछले साल यह कार्यक्रम वर्चुअल स्तर पर आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार यह दिल्ली के ली मेरिडियन (Le Meridien) होटल में आयोजित किया गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.