scorecardresearch
 
Advertisement

Healthgiri Awards 2021: कोरोना के ख‍िलाफ बूस्टर डोज क‍ितनी जरूरी, जान‍िए मेड‍िकल एक्सपर्ट से

Healthgiri Awards 2021: कोरोना के ख‍िलाफ बूस्टर डोज क‍ितनी जरूरी, जान‍िए मेड‍िकल एक्सपर्ट से

'आजतक' का 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगीरी अवॉर्ड्स' कार्यक्रम के सेशन 'थर्ड वेव का खतरा' में आमंत्र‍ित देश के मशहूर डॉक्टर्स में शाम‍िल- डॉ. नरेश त्रेहन (चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मेदांता), डॉ. अशोक सेठ, अध्यक्ष, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट, डॉ. एसके सरीन (निदेशक, लीवर और पित्त विज्ञान संस्थान) और डॉ. नवीन डांग, (निदेशक, डॉ. डांग्स लैब प्रा. लिमिटेड) मौजूद रहे. सेशन के मॉडरेटर राहुल कंवल ने कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की. साथ ही बूस्टर डोज से जुडे सभी पक्षों पर सवाल पूछे. क्या रहा इस चर्चा में खास, जानने के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement