अमेरिकी यूट्यूबर टायलर ओलिवेरा ने कर्नाटक के गोरेहब्बा त्योहार को गलत तरीके से पेश कर भारत की छवि खराब करने की कोशिश की, जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. ओलिवेरा ने इस पारंपरिक त्योहार को 'भारत का गोबर फेंकने वाला त्योहार' बताकर दुनिया के सामने पेश किया, जबकि ये त्योहार स्थानीय देवता बीरेश्वर स्वामी के सम्मान में मनाया जाता है.