scorecardresearch
 
Advertisement

सेना कैंप में घुसने की कोशिश में 2 आतंकी ढेर, 15 अगस्त से पहले बड़े हमले की थी साजिश

सेना कैंप में घुसने की कोशिश में 2 आतंकी ढेर, 15 अगस्त से पहले बड़े हमले की थी साजिश

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आर्मी कैंप पर हमला हुआ है. दो आत्मघाती आतंकियों ने सेना के कैंप में घुसने की कोशिश की. इस दौरान दहशतगर्दों ने गोलीबारी की. लेकिन मुस्तैद जवानों ने उन्हें कैंप में घुसने नहीं दिया, जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से हुई फायरिंग में 3 जवान शहीद हो गए. जवानों ने भी दोनों आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया है. आतंकी 2016 के उरी जैसे हमले की फिराक में थे. लेकिन जवानों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में शामिल आतंकी लतीफ राठेर को मार गिराया. लश्कर ए तैयबा के कुल तीन आतंकी मारे गए। इसके साथ ही जवानों ने राहुल भट का बदला ले लिया.

Army camp in Rajouri, Jammu and Kashmir has been attacked. Two suicide terrorists who tried to enter the army camp have been killed by the security forces. In the firing from both sides, 3 soldiers were martyred. Terrorists were planning for a Uri-like attack in 2016.

Advertisement
Advertisement