कल दिनभर कोरोना वायरस पर वैक्सीन का वार चलता रहा. पिछले करीब एक साल में भारत ने कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है और अब उस लड़ाई में भारत ने अपने मस्तक पर विजय का टीका लगाया है. देशभर में 3300 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर पर एक साथ वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई. कुल मिलाकर पहले ही दिन 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी. ये वो लोग थे, जिन्होंने पिछले पूरे वर्ष कोरोना के खिलाफ भारत के युद्ध को फ्रंटलाइन पर खड़े होकर लड़ा है. अगर कोरोना महामारी मानव इतिहास की अकल्पनीय चुनौती थी तो ये तस्वीरें भारत की अद्भुत इच्छाशक्ति की मिसाल हैं.