देशभर में दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. यह त्योहार रोशनी का है. इसे मनाने के लिए लोग घरों में दिए जलाते हैं. लेकिन दिवाली के लिए मोहाली में हीरो होम्स ने एक अनोखा दीया जलाया है. यह दीया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है.
हीरो होम्स की अनोखी दिवाली
हीरो होम्स के परिसर में दुनिया का सबसे बड़ा दीया जलाया गया है. यह दीया लगभग 1000 किलो स्टील से बनाया गया है. विश्व की सबसे बड़ी 3.37 मीटर व्यास वाला दीया विश्व शांति, धर्मनिरपेक्षता और मानवतावाद के संदेश को फैलाने के लिए जलाया गया है.

इस दिए में लगेगा साढ़े तीन हजार लीटर तेल
एकता और शांति के आह्वान में भाग लेते हुए, हीरो होम्स के 4000 निवासियों सहित 10,000 से ज्यादा लोगों ने इस दिए के लिए लगभग 3560 लीटर तेल जमा किया.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ यह दीया
इस विशाल स्टेनलेस-स्टील के दिए को गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक निर्णायकों की उपस्थिति में जलाया गया था. इस उपलब्धि को दर्ज करने के लिए मोहाली में हीरो होम्स की सोसायटी में कई अधिकारी लोग मौजूद थे. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार, यह दीया 3560 लीटर खाना पकाने के तेल से जलाया गया है और यह दुनिया की अब तक की सबसे बड़ा दीया बन गया है.