scorecardresearch
 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में विस्फोट से श्रमिक की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

चेन्नई के टोंडियारपेट में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि एक अन्य कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. एक मजदूर जो वेल्डर का काम करता था उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
X
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में विस्फोट से श्रमिक की मौत
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में विस्फोट से श्रमिक की मौत

चेन्नई के टोंडियारपेट में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि एक अन्य कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

अग्निशमन और बचाव सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना तब हुई जब श्रमिक "इथेनॉल भंडारण टैंक" खाली होने के बाद वेल्डिंग कार्यों को पूरा करने में लगे हुए थे. पांच दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया.

अधिकारी ने कहा, "जब हम पहुंचे, तो आग पहले ही बुझ चुकी थी क्योंकि IOCL के पास आंतरिक व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा तंत्र हैं."

एक मजदूर जो वेल्डर का काम करता था उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अधिकारियों ने बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement