कर्नाटक के मैसूर में बस में सीट को लेकर आपस में दो महिलाएं भिड़ गईं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल मैसूर सिटी बस टर्मिनल पर बस की सीट को लेकर दो महिलाओं में पहले विवाद हुआ और फिर मारपीट की नौबत आ गई.
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें पहले सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच बहस होने लगती है और फिर देखते ही देखते दोनों हाथापाई शुरू कर देते हैं. दोनों ही महिलाएं उस सीट पर अपना दावा कर रही थीं. यह घटना मैसूर से चामुंडी हिल्स जा रही बस में हुई.
जानकारी के मुताबिक एक महिला ने दुपट्टा रखकर सीट घेर ली. वहीं दूसरी महिला ने दुपट्टे को हटाकर सीट पर कब्जा कर लिया. पहली महिला ने सीट पर बैठी दूसरी महिला को सीट से उठने के लिए कहा लेकिन जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो दोनों आपस में भिड़ गए. दोनों एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करने लगीं.
यहां देखिए वीडियो
कांग्रेस सरकार ने शुरू की है फ्री बस सेवा
बता दें कि हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा का ऐलान किया था. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इस घोषणा का फायदा भी मिला और पार्टी चुनाव जीत गई.
चुनाव जीतने के बाद सिद्धारमैया ने इस योजना को लागू करने का ऐलान किया था. इसके बाद शक्ति योजना के तहत 11 जून से सभी महिलाओं के लिए फ्री बस राइड सेवा की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत महिलाएं राज्य के भीतर कहीं भी यात्रा कर सकती हैं. एसी बसों को छोड़कर किसी भी बस में उन्हें मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी.
हालांकि मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं के पास पहचान पत्र होना अनिवार्य शर्त है. फोटो और पता सहित पहचान पत्र दिखाए जाने पर ही उन्हें मुफ्त यात्रा की अनुमति होगी. महिलाओं को सेवा सिंधु पोर्टल की मदद से पास बनवाने के लिए आवेदन देने की भी सुविधा शुरू की गई है.