scorecardresearch
 

मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल का शुभारंभ, पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

पहाड़ों की रानी मसूरी को कुदरत ने अद्भुद प्राकृतिक सौंदर्य से नवाजा है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहाड़ों की हसीन वादियों का लुत्फ लेने पहुंचते हैं. खूबसूरत आबोहवा और यहां का वातावरण इसे और दिलकश बनाते हैं. सर्दियों के दिनों में सूर्यास्त के बाद कुछ जगह के पहाड़ों पर लाल-नारंगी रंग की लाइन देखी जाती है, जिसे विंटर लाइन कहते हैं.

Advertisement
X
 मसूरी विंटर लाइन (फाइल फोटो)
मसूरी विंटर लाइन (फाइल फोटो)

मसूरी में विंटर कार्निवाल की शुरुआत बड़े ही धूमधाम से हुई . कार्यक्रम के शुभारंभ में कई दिग्गज हस्तियां पहुंची. फ़िल्म निर्माता निदेशक विशाल भारद्वाज ने कार्निवल की शोभायात्रा का शुभारंभ किया. कार्यक्रम 27 से 30 दिसम्बर तक चलेगा, जिसमें विभन्न सांस्कृतिक और साहसिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही फूड फेस्टिवल का आयोजन भी इस दौरान किया जाएगा पर्यटक आने वाले 4 दिनों तक इस आयोजन का लुत्फ उठा पाएंगे.

पहाड़ों की रानी मसूरी को कुदरत ने अद्भुद प्राकृतिक सौंदर्य से नवाजा है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहाड़ों की हसीन वादियों का लुत्फ लेने पहुंचते हैं. खूबसूरत आबोहवा और यहां का वातावरण इसे और दिलकश बनाते हैं. सर्दियों के दिनों में सूर्यास्त के बाद कुछ जगह के पहाड़ों पर लाल-नारंगी रंग की लाइन देखी जाती है, जिसे विंटर लाइन कहते हैं. इसी पर हर साल मसूरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसे ‘मसूरी विंटर लाइन कार्निवल’ कहा जाता है. हर साल देश विदेश से पर्यटक भारी संख्या में विंटर लाइन कार्निवल का लुत्फ लेने मसूरी की हसीन वादियों का रुख करते हैं.

विंटर लाइन कार्निवाल का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने गांधी चौक पर विधिवत उद्घाटन किया. इससे पहले सर्वे चौक से शोभायात्रा घंटाघर माल रोड होते हुए गांधी चौक पहुंची. इस दौरान पूरे शहर में शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया और पर्यटकों ने भी इसका जमकर आनंद लिया. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विंटर लाइन कार्निवल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें उत्तराखंड के नामी कलाकार भाग लेंगे और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सन 2013 से विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन किया जाता रहा है इससे जहां पर्यटक को बढ़ावा मिल रहा है वही आने वाले समय में इसे और भव्य रूप दिया जाएगा.

Advertisement

वहीं कार्यक्रम में इस दौरान परेड का आयोजन किया गया. जिसमें जौनपुर कला मंच, लोक कला मंच, हिमाचल, कुमाउनी, राजस्थानी, हंसा नृत्य नाटक देहरादून, गढ़वाल महासभा, की टीमों ने भी प्रतिभाग किया जो पर्यटको के लिए जबरदस्त आकर्षण का केंद्र रहा दूर दराज से मसूरी पहुँचे पर्यटको ने कार्यक्रम को एन्जॉय किया शहर की लोकल संस्थाओं ने एक से एक बढ़कर एक नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं.

इस मौके पर पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विंटर कार्निवाल का पर्यटक आनंद ले रहे हैं, और आने वाले समय में विंटर लाइन करने वालों पर्यटन के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा. इस मौके पर जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि आज विंटर लाइन कॉर्निवल का विधिवत उद्घाटन किया गया है और 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक और साहसिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी अपनी भागीदारी निभाएंगे और पर्यटन भी बढ़ेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement