scorecardresearch
 

पेशे से वकील, दलित राजनीति में रहे सक्रिय... कौन थे तमिलनाडु BSP चीफ के. आर्मस्ट्रांग, जिनकी हमलावरों ने कर दी हत्या

तमिलनाडु के BSP चीफ के. आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार को हत्या के बाद उनके समर्थकों ने इस मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की है. उन्होंने आर्मस्ट्रांग का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने की मांग भी की.

Advertisement
X
BSP leader K Armstrong (Credits: PTI)
BSP leader K Armstrong (Credits: PTI)

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शुक्रवार (5 जुलाई) को खुलेआम बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई. तीन बाइक पर सवार हत्यारों ने आर्मस्ट्रांग पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. चेन्नई पुलिस ने इस हत्या के बाद एक्शन लेते हुए अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. चेन्नई पुलिस ने बताया कि के. आर्मस्ट्रांग पहले हिस्ट्रीशीटर थे और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे.

कौन थे के. आर्मस्ट्रांग

के आर्मस्ट्रांग पेशे के एक वकील और अंबेडकरवादी थे, जो दलितों के हित के लिए काम करते थे. 52 वर्षीय आर्मस्ट्रांग कई सालों तक बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. वह उत्तरी चेन्नई इलाके में काफी लोकप्रिय थे. खास कर उन युवाओं के बीच जिसकी उन्होंने पढ़ाई पूरी करने और नौकरियों के कई मामलों में मदद की थी. वह अपनी राजनीतिक सक्रियता और स्थानीय मध्यस्थता में भूमिका के लिए भी जाने जाते थे.

आर्मस्ट्रांग ने साल 2006 के निकाय चुनाव में निर्दलीय पार्षद के रूप में जीत हासिल की थी. इसके बाद वह बसपा में शामिल हो गए. उन्होंने साल 2011 के विधानसभा चुनाव में डीएमके के एमके स्टालिन को चुनौती देते हुए कोलाथुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उन्हें चुनाव में पर्याप्त संख्या में वोट हासिल की थी. वह उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती को रैली के लिए आमंत्रित करने के बाद चर्चा में आए थे. इस रैली के बाद उन्हें पूरे तमिलनाडु सहित कई राज्यों में प्रसिद्धि मिली थी.

Advertisement

हिस्ट्रीशीटर था आर्मस्ट्रांग: पुलिस

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, के. आर्मस्ट्रांग पहले हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे. कुछ साल पहले उनकी हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई थी.

बीएसपी समर्थकों ने की CBI जांच की मांग

वहीं,बसपा समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की है. 

बसपा के समर्थकों का कहना है कि हत्या रोकने में नाकाम रहने पर एडीजीपी इंटेलिजेंस को निलंबित करें और के. आर्मस्ट्रांग की हत्या की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करें. विरोध कर रहे समर्थकों का आरोप है कि जिन संदिग्धों को अभी गिरफ्तार किया गया है, वह असली अपराधी नहीं हैं. इसलिए जांच पूरी होने चाहिए और वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने आर्मस्ट्रांग का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: अन्नामलाई और ईपीएस के बीच आरोप-प्रत्यारोप, एक-दूसरे पर फोड़ा हार का ठीकरा

तमिलनाडु जाएंगी मायावती

इस घटना पर दुख जताते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने सोशल मीडिया पर कहा कि तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ नेता और स्टेट पार्टी यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की उनके चेन्नई आवास के बाहर की गई जघन्य हत्या से पूरे समाज में आक्रोश है. सरकार को अविलंब सख्त/जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके. 

Advertisement

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए बताया कि वह तमिलनाडु जाएंगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अति-दुःखद व चिंताजनक घटना की गंभीरता आदि को देखते हुए रविवार सुबह मेरा चेन्नई जाकर आर्मस्ट्रांग को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने व उनके पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का कार्यक्रम.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement